उत्तराखंड: यहां कार गिरी गहरी खाई में , हादसे में एक की गई जान दो घायल

ख़बर शेयर करें

गहरी खाई में गिरी कार, हादसे में एक की मौत दो घायल।
देहरादून- छिबरो पावर हाउस के पास एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू किया। हादसे में घायल कार सवार दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
200 मीटर गहरी खाई में गिरी ऑल्टो कार⤵️
मिली जानकारी के मुताबिक सिटी कंट्रोल रूम देहरादून से सूचना प्राप्त हुई कि छिबरो पावर हाउस के पास एक ऑल्टो कार (UK12C 3803) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई है। कार में तीन लोग सवार थे। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट डाकपत्थर से टीम, अपर उपनिरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में, आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

कालसी से कोटि की ओर जा रही थी ऑल्टो कार⤵️
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त ऑल्टो कार कालसी से कोटि की ओर जा रही थी। छिबरो पावर हाउस के पास कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में जयपाल (32 वर्ष, निवासी दोऊ, थाना कालसी), अंकित (25 वर्ष, निवासी जामना, तहसील कमरो, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश) और ताशी चौहान (4 वर्ष) घायल हो गए।

हादसे में एक की मौत दो घायल⤵️
एसडीआरएफ की टीम ने खाई में उतरकर स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को बाहर निकाला। पहाड़ी मार्ग से सड़क तक पहुंचने में अधिक समय लगने के कारण एसडीआरएफ ने टोंस नदी के मार्ग का उपयोग कर घायलों को स्ट्रेचर के माध्यम से सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। तीनों घायलों को अस्पाताल पहुंचाया गया। जहां अंकित को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दो घायलों का इलाज जारी है।