उत्तराखंड-(गजब) सरकारी विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर लोगो से ठगी करने वाला , फसा पुलिस के जाल में
रुद्रपुर- सरकारी विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर लोगो से ठगी करने वाला दूसरे आरोपी मनोज रावत उर्फ बोबी रावत को खटीमा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से तीन फर्जी नियुक्ति पत्र दो लाख से अधिक की नगदी बरामद की है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।पूर्व में भी पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी अजय साहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगो से लाखो की ठगी करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को खटीमा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से सरकारी विभाग के विभिन्न फर्जी ज्वाइंग लेटर दो लाख से अधिक की नगदी बरामद हुई है।इससे पूर्व भी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की 18 जनवरी को सुरेश चंद्र निवासी खटीमा द्वारा शिकायती पत्र दिया गया था। जिसके अजय साहनी और मनोज रावत उर्फ बोबी रावत द्वारा उनके 10 लोगो को सरकारी नौकरी में लगाने के नाम पर 36 लाख रुपए लिए। जब नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो दोनो आरोपी हीलाहवाली करने लगे। पूर्व में पुलिस ने अजय साहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि मनोज रावत फरार चल रहा था। थाना खटीमा पुलिस ने आरोपी को कल देर रात्रि में किच्छा के आदित्य चौक से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से तीन फर्जी नियुक्ति पत्र, दो लाख बीस हजार रुपए भी बरामद हुए। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।