उत्तराखंडः सुप्रसिद्ध लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी कुमाऊं रत्न 2022 से हुए सम्मानित , अपने गीतों से किया जनता के दिलों में राज

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी ने एक बार फिर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। उनके पिता उत्तराखंड सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी ने अपने गीतों से देवभूमि को एक नई पहचान दिलाई थी। आज भी उनके गीतों के लोग दीवानें है। अब उनके सुपुत्र सुपरस्टार लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी को कुमाऊं रत्न 2022 से सम्मानित किया गया। सम्मान मिलने के बाद उनके चाहने वालों और परिवार में खुशी का माहौल है।

Business innovation and Experience Award तक द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी को कुमाऊं रत्न 2022 से सम्मानित किया गया। बता दें कि रमेश बाबू गोस्वामी अपने पिता की संगीत विरासत संभालते हुए कई सुपरहिट गीत गा चुके है। उनके गोपुलि गीत ने उत्तराखंड ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भारतीय प्रवासियों को जमकर थिरकाया। आज भी शादी-विवाह में उनके गीतों का कब्जा है। कुमाऊं रत्न 2022 का सम्मान दिये जाने पर लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी ने पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सावधान इंडिया जैसे सीरियलों में काम कर चुके माहिर खान, हेम भट्ट, हीरा स्वीट, गिरीश सत्यावाली, मनोज लखोटिया समेत पूरी टीम का आभार प्रकट करते हुए उनका धन्यवाद अदा किया। रमेश बाबू गोस्वामी ने बताया कि जल्द ही उनके कई गीत रिलीज होने जा रहे है। उम्मीद है उनके चाहने वालों को यह गीत बेहद पसंद आयेंगे।