उत्तराखंड: सेव द एनवायरनमेंट संस्थान, कोलकाता द्वारा कुमाऊं विश्वविद्यालय की प्रोफेसर वीना पांडे को “वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड” 2023 से किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें

दिनांक 22 12 23 को स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी देहरादून उत्तराखंड में आयोजित एक कार्यक्रम में सेव द एनवायरनमेंट संस्थान, कोलकाता द्वारा कुमाऊं विश्वविद्यालय की प्रोफेसर वीना पांडे को वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया गया।


उन्हें यह सम्मान विश्वविद्यालय के चांसलर डॉक्टर विजय धस्माना एवं वाइस चांसलर डॉ राजेंद्र डोभाल द्वारा डीएवी कॉलेज देहरादून के प्रिंसिपल डॉक्टर सुनील कुमार, सेव द एनवायरनमेंट संस्थान कोलकाता की अध्यक्ष डॉक्टर के शिप्रा मिश्रा ( पूर्व संयुक्त निदेशक डीआरडीओ नई दिल्ली), प्रो अनुरभा मजूमदार संरक्षक एस टी ई एवम डॉ सुशील कुमार संयुक्त निदेशक डीआरडीओ दिल्ली की उपस्थिति में दिया गया ।
प्रोफेसर वीना पांडे को सम्मान मिलने पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति दीवान सिंह रावत, भीमताल परिसर के डायरेक्टर प्रोफेसर एल के सिंह, विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर चित्रा पांडे, जैव प्रौद्योगिकी विभाग के डॉ तपन नैनवाल, डॉ मयंक पांडे, डॉ संतोष उपाध्याय, डॉ रिशेंद्र कुमार, डॉ मंजू तिवारी ने हर्ष व्यक्त किया।