उत्तराखंडः UPPSC PCS में देवभूमि के चंद्रकांत ने पांचवीं रैंक की हासिल, किया प्रदेश का नाम रोशन

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है लगभग हर क्षेत्र में युवा प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। अब ऊधम सिंह नगर जिले के चंद्रकांत बगोरिया ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में बाजी मारी है। UPPCS 2021 में पांचवीं रैंक हासिल कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। चंद्रकांत ने पहले ही प्रयास में न सिर्फ पासआउट किया बल्कि टॉप टेन सूची में अपनी जगह बनाई है।जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के गंगापुर रोड स्थित केशरी विहार कालोनी निवासी राजेद्र बगौरिया के बड़े पुत्र चंद्रकांत बगौरिया शुरू से ही सिविल सेवा में जाने का लक्ष्य बनाकर चल रहे थे। इससे पहले चंद्रकांत संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा भी दे चुके हैं। जिसमें ने तीन बार इंटरव्यू तक पहुंचे, लेकिन सफल नहीं हो पाये। ऐसे में उन्होंने हौंसला रखते हुए अपना प्रयास जारी रखा और यूपीपीसीएस में बाजी मार ली है।उनके पिता राजेंद्र बगौरिया अल्मोड़ा के राजकीय इंटर कालेज में शिक्षक व माता भुवनेश्वरी ने उन्हें हमेशा सिविल सर्विस में जाने के लिए हौंसला बढ़ाया। चंद्रकांत ने बताया कि उनके छोटे भाई मनोज हाल ही में उत्तराखंड में बीडीओ बने हैं, जबकि बहन ममता ने एमटेक किया है।