उत्तराखंड-मुख्यमंन्त्री पुष्कर सिंह धामी के बड़े फैसले प्रधानों का मानदेय भी बढ़ाया
देहरादून प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चल रही उत्तराखंड की सरकार ने एक बार फिर से बड़े फैसले लेते हुए कई फैसले लिए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर दौरे के दौरान ग्राम प्रधानों को 1500 से बढ़ाकर ₹3500 दिए जाने की घोषणा की। यही नहीं पुष्कर सिंह धामी ने आंदोलनकारियों के आश्रितों को भी पेंशन देने की घोषणा के साथ ही वंचित राज्य आंदोलनकारियों के चिन्ही करण की समय सीमा 31 दिसंबर तक बढ़ाने का ऐलान किया है।इसके अलावा धामी सरकार ने सरकारी नौकरियों में अनाथ बच्चों को 5% के क्षेतिज आरक्षण दिए जाने की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अलावाउ आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि देने के लिए शासनादेश भी जारी कर दिया है प्रदेश में 11894 आशा कार्यकर्ताओं और 593 आशा फैसिलिटेटर को 5 महीने तक दो – दो हजार की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।