उत्तराखंड:भारत के विभिन्न राज्यों से जुड़े बच्चों के द्बारा बाल संसद का किया गया गठन,बागेश्वर की पूर्णिमा तिवारी को चुना गया क्लीन एन्ड ग्रीन ऐनेर्जी मिनीस्टर

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर! जनपद की पूर्णिमा तिवारी पुत्री श्री भास्कर तिवारी को बाल अधिकारो पर संयुक्त सम्मेलन (यू एन सी आर सी) के एक सप्ताह तक चले आनलाइन कार्यक्रम के दौरान अन्तिम दिन पूरे भारत के विभिन्न राज्यों से जुड़े बच्चों के द्बारा बाल संसद का गठन किया गया जिसमें बागेश्वर जिले की पूर्णिमा तिवारी को क्लीन एन्ड ग्रीन ऐनेर्जी मिनीस्टर चुना गया! आसाम की तेजस्वनी को प्रधानमंत्री व लवौमीत को उप प्रधानमंत्री चुना व विभिन्न राज्यों के 18 अन्य बच्चों को विभिन्न विभिन्न पदो पर मंत्री चुना गया !
भारत भर के बाल सांसदों ने राष्ट्रीय समावेशी बाल संसद में मंत्रीयो के रूप में सपथ ली और बाल अधिकारो पर संयुक्त सम्मेलन (यू एन सी आर सी) पर अपनी आवाज और सिफारिशों को सामिल करने के लिए पदाधिकारियों से बातचीत की! संयुक्त राष्ट्र सतत् विकास लक्ष्यों (एस डी जी) सरकार और सी आर सी परिवार और सुरक्षा स्वास्थ्य शिक्षा कमजोर समूहों पर्यावरण भागीदारी और बच्चों के लिए बजट के बारे में बच्चों को संवेदनशील बनाने के लिए संयोजक संगठन ने 6 दिनों तक चलने वाली राष्ट्रीय समावेशी बाल संसद (एन आई सी पी) प्रकीया का आयोजन किया! श्री गौरव गोगोई फौजिया खान श्री हसनैनमसूदी श्रीमती संपति या उईके श्रीमती संध्या रे डां मनीष गवीई ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढाई इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक संस्था जो एक बाल अधिकार संगठन है के माध्यम से आनलाइन किया गया!

Ad Ad