उत्तराखंड : यहां मां के फोन छीनने पर दसवीं की छात्रा ने उठाया यह खौफनाक कदम

ख़बर शेयर करें

किच्छा (उधमसिंहनगर)- मां के फोन छीनने पर दसवीं की एक छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के अनुसार, नीलकंठ विहार फेस-1 लालपुर किच्छा निवासी 17 वर्षीय एक किशोरी दसवीं की छात्रा थी। मां ने बताया कि शनिवार रात करीब ढाई बजे उनकी बेटी दूसरे मंजिल के कमरे में किसी से बात कर रही थी। इस पर उन्होंने उसका फोन छीन लिया। इसके बाद वह नीचे आ गईं। इसी दौरान बेटी ने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। यह देखकर उन्होंने कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहीं।
आनन-फानन में उन्होंने ग्राम रामेश्वरपुर निवासी बहन और उसके बेटे को बुलाया। दरवाजे को तोड़कर कमरे में प्रवेश किया, कमरे के अंदर बेटी चादर का फंदा बनाकर पंखे से लटकी हुई थी। तत्काल उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही कोतवाल सुंदरम शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लालपुर पुलिस चौकी इंचार्ज भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

Ad