उत्तराखंड: यहां CM धामी ने देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा तथा स्मारक स्थल का किया लोकार्पण

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा तथा स्मारक स्थल का लोकार्पण करते हुए कहा कि जनरल बिपिन रावत की स्मृति को चिरस्थायी बनाये जाने के लिए प्रदेश की किसी बड़ी परियोजना का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने सीडीएस रावत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी आकस्मिक मृत्यु से देश को अपूरणीय क्षति पहुंची है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड सैनिक बाहुल्य प्रदेश है तथा भारतीय सेना के गौरवमयी इतिहास में उत्तराखण्ड के सैनिकों का विशिष्ट योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि जनरल बिपिन रावत की मातृभूमि के लिए चार दशकों की निःस्वार्थ सेवा असाधारण वीरता और रणनीतिक कौशल से परिपूर्ण थी। जीवन के अंतिम दिन तक वे केवल और केवल देश के लिए ही जिये। उनका सेनाध्यक्ष तथा प्रथम सीडीएस बनना ये स्पष्ट दर्शाता है कि वे कितने योग्य जनरल थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में सैनिकों के सपनों का उत्तराखण्ड बनाने हेतु हम कृतसंकल्पित हैं। देहरादून के गुनियाल गांव में शहीदों की शहादत स्मृतियों को यादगार बनाने के लिए भव्य सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, विधायक श्री खजान दास, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, उपाध्यक्ष एम.डी.डी.ए. श्री बंशीधर तिवारी, सुश्री कृतिका रावत एवं तारिणी रावत व सेना के अधिकारी एवं जवानों के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।