उत्तराखंड:CM धामी ने इन विकास कार्यों के लिए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान देखिए पूरी खबर
सीएम उत्तराखंड धामी ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर में चनबौड़ी मोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं डामरीकरण हेतु ₹1 करोड़ 8 लाख और विकासखण्ड गरूड़ के अंतर्गत डंगोली-पाखु-सतसिलिंग के डामरीकरण कार्य हेतु ₹2 करोड़ 13 लाख की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण के अंतर्गत 13 निर्माण कार्यों हेतु ₹5 करोड़ 87 लाख और विधानसभा क्षेत्र पौड़ी में तिमली से खरकोटा होते हुए कालिंका मंदिर सुनार ढांढरी तक मोटर मार्ग के नवनिर्माण कार्य हेतु ₹47.77 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। विधानसभा क्षेत्र खटीमा में 04 निर्माण कार्यों हेतु ₹24 करोड़ 62 लाख, विधानसभा क्षेत्र कालाढूंगी के अंतर्गत 4 निर्माण कार्यों हेतु ₹7 करोड़ 53 लाख और विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट में मोटर मार्ग का निर्माण कार्य हेतु ₹2 करोड़ 85 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।
विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट में ही रसूलपुर, मंगोलपुरा, आर्यनगर तथा लालढांग के मध्य रवासन नदी पर 225 मी. स्पान झूला पुल के निर्माण हेतु ₹31.50 लाख, विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के अंतर्गत 2 निर्माण कार्य हेतु ₹91.65 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है। विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर में मदन नेगी मोटाना मोटर मार्ग के सुरक्षात्मक कार्य हेतु ₹83.51 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।