उत्तराखंड: CM धामी ने जनपद चम्पावत के टनकपुर में यहां चौपाल कार्यक्रम में किया प्रतिभाग,सुनी जनता की समस्या दिए अधिकारियों को निर्देश

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुराज दिवस के अवसर पर जनपद चम्पावत के टनकपुर स्थित रामलीला मैदान, ग्राम-उचौलीगोठ में चौपाल कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जन समस्याएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिये।

इस दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी ने सड़क दुर्घटना में दिवंगत दान सिंह के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹1 लाख का चेक प्रदान किया एवं 2 दिव्यांगजनों को व्हील चेयर प्रदान की। मुख्यमंत्री श्री धामी ने भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए चौपाल कार्यक्रम में आए सभी लोगों का स्वागत किया। उन्होंने कहा अटल जी ने उत्तराखण्ड राज्य का गठन किया था। यह राज्य आज विकास की राह पर लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दिशा-निर्देशन में अटल जी के सपनों का उत्तराखण्ड बनाने हेतु संकल्पबद्ध है। हमारा संकल्प उत्कृष्ट उत्तराखण्ड बनाने का है और इसके लिए राज्य सरकार प्रदेश के कोने-कोने को विकसित करने का कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के जनता दरबार में आए ये मामले, लौटानी पड़ी प्रॉपर्टी डीलर को रकम

उन्होंने कहा कि माँ पूर्णागिरी की यात्रा सुगम सुरक्षित हो, इसके लिए राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है। पूर्णागिरि में रोपवे बनाए जाने पर भी कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, पूर्व दर्जा मंत्री शिवराज कठायत, हयात माहरा, मानी चंद, हर्षवर्धन, अध्यक्ष नगर पालिका विपिन कुमार सहित अन्य सम्मानितजन उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(मौसम) प्रदेश में आगामी 2 दिन बारिश, तूफान, अंधड़ और ओलावृष्टि की चेतावनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *