उत्तराखंड-सीएम धामी ने सितारगंज में किसान सहकारी चीनी मिल्स लि0 के पेराई सत्र का विधिवत पूजा, पटला पूजन व कनवेयर में गन्ना डालकर किया शुभारम्भ

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सितारगंज में किसान सहकारी चीनी मिल्स लि0 के पेराई सत्र का विधिवत पूजा, पटला पूजन व कनवेयर में गन्ना डालकर शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर उन्होंने गन्ना किसानों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने गन्ने की अगेती प्रजाति का मूल्य ₹355 प्रति कुन्तल व सामान्य प्रजाति का मूल्य ₹345 प्रति कुन्तल किए जाने तथा बंगाली समुदाय के नमो शुद्र के कारपस फंड तथा संत केसर सिंह छात्रवृति के कारपस फंड को ₹2 करोड से बढाकर ₹4 करोड किए जाने की घोषणा की और उन्होंने कहा कि भविष्य में इस चीनी मिल से बिजली व एथेनॉल का उत्पादन भी किया जाएगा।

उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार हमेशा किसानों को आधुनिक व सम्पन्न बनाये जाने हेतु कार्यरत है। हम हमेशा किसानों के साथ थे और भविष्य में भी किसानों के साथ खड़े रहेंगे।

Ad