उत्तराखंड :(बधाई) पहाड़ की सौम्या बनी SDM, पास की PCS परीक्षा

ख़बर शेयर करें

जब मन को करने की तमन्ना है तो मंजिल तक जाने में आपको कोई नहीं रोक सकता है। यह सच कर दिखाया पहाड़ की बेटी सौम्या ने, जिसने पीसीएस 2021पास की है। बेटी की सफलता के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। लोग परिजनों को बधाई देने घर पहुंच रहे है। सौम्या गर्ब्याल ने प्रथम प्रयास में ही प्रदेश में एसडीएम पद में दसवां स्थान प्राप्त किया।मूलरूप से पिथौरागढ़ जिले की व्यास घाटी के गर्व्यांग निवासी सौम्या गर्ब्याल उम्र 24 वर्ष बिना किसी कोचिंग के प्रथम प्रयास में ही एसडीएम पद में चयनित हो गई है। सौम्या की माता बीना गर्ब्याल वर्तमान समय में नैनीताल में अभिसूचना विभाग में उपनिरीक्षक में कार्यरत है। जबकि उनके पिता देव सिंह गर्ब्याल पाईवेट नौकरी से रिटायर है। बड़ी बहन साक्षी गर्ब्याल बैंक ऑफ महाराष्ट्र में पीओ के पद में कार्यरत रहे।पीएसएस परीक्षा में सौम्या बिना कोचिंग के प्रथम प्रयास में ही एसडीएम पद में सफल हुई। वह हर दिन आठ से 10 घंटे की सेल्फ स्टडी करती है। उसकी कक्षा छह तक की पढ़ाई पिथौरागढ़ से और फिर हाईस्कूल भीमताल और इंटर मोहनलाल शाह बाल विद्या मंदिर और बीए ओनस डीयू कॉलेज दिल्ली से की है। वर्तमान में हल्द्वानी में यूपीएससी की तैयारी कर रही है।

Ad