उत्तराखंड:कांग्रेस ने कुमारी सैलजा को सौंपी प्रदेश की कमान

ख़बर शेयर करें

देहरादून: कांग्रेस नेतृत्व ने आखिरकार उत्तराखंड में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को प्रदेश प्रभारी पद से छुट्टी कर यह जिम्मेदारी अब पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा को सौंपी गई है। पार्टी में राष्ट्रीय स्तर पर बड़े दायित्वों का निर्वहन कर चुकीं कुमारी सैलजा की नियुक्ति को प्रदेश में कांग्रेस के में संतुलन साधने और लोकसभा चुनाव में संगठन को मजबूती देने की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
उत्तराखंड में वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पराजय के बाद प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव वरिष्ठ नेताओं के निशाने पर आ गए थे। ऐसे में यह कयास लग रहे थे कि कांग्रेस नेतृत्व उत्तराखंड में प्रदेश प्रभारी का जिम्मा अधिक अनुभवी एवं वरिष्ठ नेता को सौंप सकता है।
शनिवार को कांग्रेस नेतृत्व ने प्रदेश प्रभारी के रूप में कुमारी सैलजा को दायित्व देने के आदेश जारी किए। लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में कुमारी सैलजा को प्रभारी बनाने को कई दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सैलजा आरक्षित वर्ग से पार्टी का बड़ा चेहरा हैं। उत्तराखंड में अंबिका सोनी के बाद कुमारी सैलजा दूसरी महिला हैं, जिन्हें प्रभारी का दायित्व दिया गया है।