उत्तराखंड-कांग्रेस विधायक ने थामा कमल का पाला

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड-जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं पार्टी बदलाव अभियान भी जोरों पर है ।चाहे लोकसभा चुनाव हों या विधानसभा इनके नजदीक आते ही दल बदल अभियान चरम पर रहता है चर्चा उसकी जरूर होती है जो विधायक होने बावजूद भी दूसरी पार्टी में चला जाता है ऐसा ही हाल कांग्रेस का है।कांग्रेस को झटका लगना स्वावभाविक है ।प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस के विधायक राजकुमार ने बीजेपी का दामन थामा आज बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में राजकुमार को दिलाई गई भाजपा की सदस्यता राजकुमार को सदस्यता दिलाने वालों में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान , मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी मौजूद रहेआपको बता दें 2007 से 12 के बीच राजकुमार भाजपा से ही सहसपुर से विधायक थे वहीं 2012 से 17 के बीच वह पुरोला में बीजेपी में रहे और तैयारी करते रहे लेकिन 2017 में उन्हें बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो वह कांग्रेस से टिकट लाकर पुरोला से विधायक बनकर विधानसभा में पहुंच गए ऐसे में एक बार फिर राजकुमार ने भाजपा का दामन थामा है जिसे घर वापसी का नाम भी दिया जा रहा है ।बहरहाल ठीक चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक का भाजपा के पाले में बैठना कांग्रेस के लिए तो यह जोरदार झटका है।

Ad Ad