उत्तराखंड:प्रदेश में आज कोरोना के2439 पॉजिटिव केस,संक्रमण के चलते आज 13 मौतें

Ad
ख़बर शेयर करें

देहरादून- उत्तराखंड में आज भी कोरोना केसों की रफ्तार में हालांकि थोड़ा कमी देखने को मिली फिर भी 2439 कोरोना केस प्रदेश भर से आए हैं वहीं आज राज्य में 13 लोगों की मौत कोरोनावायरस के चलते हुए वहीं आज आज 3999 डिस्चार्ज भी हुवे इस तरह राज्य में एक्टिव केसों की संख्या अब 31221 हो गई है।उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 195 बागेश्वर में 52 चमोली में 196 चंपावत में 33 देहरादून में 621 हरिद्वार में 305 नैनीताल में 250 पौड़ी गढ़वाल में 209 पिथौरागढ़ में 23 रुद्रप्रयाग में 87 टिहरी गढ़वाल में 63 उधम सिंह नगर में 311 तथा उत्तरकाशी में 94 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है इस तरह आज 2439 लोगों में कोरोनावायरस के लक्ष्ण पाए गए इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमण से पीड़ित लोगों का आंकड़ा बढ़कर के 673014 हो गया है जबकि आज 13 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलती हुई है जिसमें अल्मोड़ा मे एक एम्स ऋषिकेश मे दो दून मेडिकल कॉलेज एक, कैलाश हॉस्पिटल एक, हिमालय हॉस्पिटल एक, श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल 4, सुभारतीहॉस्पिटल एक तथा हरिद्वार के विनय विशाल हेल्थ केयर रुड़की में 1 तथा नैनीताल के बीसी जोशी हॉस्पिटल में एक व्यक्ति की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है ।

Ad Ad
Ad