उत्तराखंड-देव भूमि उत्तराखंड का डंका बजा पोलैंड में , पहाड़ की इस बेटी अनुपमा ने बैडमिंटन में जीता स्वर्ण

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा:आज देवभूमि उत्तराखंड की होनहार बेटियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। किसी भी क्षेत्र में देखो प्रदेश की बेटियां अपना परचम लहरा रही हैं।अब खेलों की अगर बात करें तो अल्मोड़ा की अनुपमा उपाध्याय ने आरलमोंट पोलैंड में 24 से 27 मार्च तक खेले गये बैडमिंटन ओपन में शानदार प्रदर्शन कर उत्तराखंड के साथ ही देश का नाम भी रोशन किया है। वहीं उनके साथ अल्मोड़ा की अदिति भट्ट ने शानदार प्रदर्शन किया। अनुपमा ने स्वर्ण और अदिति ने रजत पदक पर कब्जा जमाया। उनकी सफलात से अल्मोड़ा में जश्र का माहौल है।अदिति को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। इससे पहले सेमीफाइनल में अनुपमा ने हमवतन तसनिम मीर को 17-21, 21-14, 21-19 से हराया जबकि सेमीफाइनल में अदिति ने कनाडा की रचेल चान को सीधे सेटों में 21-14 व 21-19 से पराजित किया। अनुपमा व अदिति के शानदार प्रदर्शन पर उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक ने अनुपमा व अदिति व उनके कोच डीके सेन तथा उनके माता -पिता को बधाई दी।

Ad Ad