उत्तराखंड : यहां आपदा का कहर मलबे में एक परिवार के तीन लोग दबे

ख़बर शेयर करें

घनसाली (टिहरी)– टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र में आपदा के कहर जारी है। नैलचामी क्षेत्र के जखनयाली गांव में रात को बादल फटने से तबाही मची है। जिससे एक परिवार के तीन लोगों के मलबे में दबने से मौत हो गई, बारिश और रात का अंधेरा होने से नुकसान का पता नहीं चल पाया ।नैलचामी क्षेत्र के जखनयाली में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। यहां सड़क के किनारे नोताड़,सरोली नाम तोक में एक छोटा सा होटल था उसमें भानु प्रसाद (50), उनकी पत्नी नीलम देवी (45) और पुत्र विपिन (28) रहते थे ,अचानक पहाड़ी के बादल फटने से भारी आ गया और होटल के अंदर रह रहे तीनो लोग मलबे में फंस गए।आस पास के लोगो कों पता चलने पर जिला प्रशासन और एसडीआरएफ तथा पुलिस के साथ सभी लोगो ने मिलकर ने दो शवों को मलबे से बाहर निकाल दिया है।तीसरे घायल विपिन को भी निकाला जिसे वहांन से पिलखी अस्पताल लाया गया हालात नाजुक होने पर इसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया,लेकिन विपिन को रात 2 बजे पिलखी से हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स ले जाया जा रहा था। सभी आपातकालीन प्रयास और उपचार देने के बावजूद दुर्भाग्य से विपिन को बचाया नहीं जा सका। विपिन ने डैम टॉप के निकट दम तोड़ दिया। उसकी बॉडी को जिला अस्पताल बौराड़ी में लाया गया है।

Ad