उत्तराखंड: यहां फर्जी डिग्री वाले गुरु जी बर्खास्त

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर। शिक्षा विभाग ने जाली बीटीसी प्रमाण पत्र के आधार पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवकली सितारगंज के प्रधानाध्यापक के पद पर नौकरी कर रहे अतर सिंह और प्राथमिक विद्यालय खेमपुर सितारगंज के सहायक अध्यापक कृष्णपाल सिंह को निलंबित कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी हरेंद्र कुमार मिश्र के अनुसार वकील अख्तर हसनैन की शिकायत पर शिक्षा विभाग ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवकली के प्रधानाचार्य अतर सिंह और प्राथमिक विद्यालय खेमपुर के सहायक अध्यापक कृष्णपाल सिंह के बीटीसी प्रमाण पत्रों की जांच की।जांच में प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये। विभाग ने दोनों को बर्खास्त कर दिया। डीईओ ने बताया कि पिछले साल जालसाजी कर शिक्षा विभाग में नौकरी करने वाले गदरपुर विकासखंड के हेमराज सिंह और बलवीर सिंह सहित जसपुर के हरगोविंद सिंह को बर्खास्त किया गया था। इस साल सितारगंज के रामशब्द को भी जाली प्रमाण पत्र पर नौकरी से बर्खास्त किया गया है और आज जाली प्रमाण पत्रों के आधार पर शिक्षा विभाग में नौकरी करने वाले दो और लोगों को बर्खास्त किया गया है।

Ad Ad