उत्तराखण्ड-(डोल उठी धरती)बागेश्वर समेत प्रदेश में सुबह सुबह हुए महसूस भूकंप के झटके

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में 11सितम्बर आज भूकंप के झटके झटके किये महसूस किए गए सुबह के वक्त 5 बजकर 58 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता 4.6 आंकी गई है।भूकंप का केंद्र जोशीमठ चमोली बताया जा रहा है ।बागेश्वर जिले में भी सुबह के वक्त भूकंप के झटके महसूस किए गए जैसे ही झटके मासूस हुवे लोग अपने घरों से बाहर निकलने लगे ये झटके आस पास के कुछ दिनों में आये झटकों से कुछ अधिक तेज थे ।बागेश्वर आपदा प्रबंधन द्वारा जानकारी दी गई कि समस्त थाना/चौकियों एवं तहसील से दूरभाष से सूचना प्राप्त की गई हैं कि जनपद में भूकम्प के झटके महसूस किये गये है भूकम्प से किसी प्रकार नुकसान की कोई सूचना अभी तक प्राप्त नहीं हैं।

Earthquake of Magnitude:4.6, Occurred on 11-09-2021, 05:58:31 IST, Lat: 30.43 & Long: 79.26, Depth: 5.0 Km ,Location: 31km WSW of Joshimath, Uttarakhand , India

Ad Ad