उत्तराखंड: कुमाऊं विश्वविद्यालय बायोटैकनोलॉजी विभाग के डा० प्रवीण ध्यानी का जर्मनी की कोबलेंज यूनिवर्सिटी के लिए चयन

ख़बर शेयर करें

नैनीताल:बायोटैकनोलॉजी विभाग,कुमाऊं विश्वविद्यालय भीमताल में कार्यरत डा० प्रवीण ध्यानी का चयन जर्मनी की कोबलेंज यूनिवर्सिटी में पोस्ट डाक्टरल फेलो के लिए हुआ है।विश्व स्तर पर हुई प्रतिस्पर्धा में पहले ही प्रयास में डा ध्यानी ने ये सफलता प्राप्त की है। ध्यानी ने अपनी पीएचडी संयुक्त रूप से डा ०बीना पांडे,विभागाध्यक्ष बायोटैकनोलॉजी विभाग ,भीमताल एवं जी०बी पंत इंस्टीट्यूट कोसी – कटारमल के डा ०आई ०डी ०भट्ट के साथ की ध्यानी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता के साथ साथ अपने रिसर्च गाईड प्रो०वीना पांडे एवं डा००आई ०डी ०भट्ट को दिया है।जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने उच्च स्तरीय शोध किया एवं उच्च स्तरीय शोध पत्र प्रकाशित किए और कई वैज्ञानिक अवार्ड भी प्राप्त किए।