उत्तराखंड-DREAM11 कुमाऊं की वादियों से रातों रात एक और करोड़पति ललित मोहन बने , DREAM11 में जीते दो करोड़

ख़बर शेयर करें

आईपीएल के इस सीजन में जहां dream 11 टीम के जरिए जहां अभी कुछ रोज पहले पिथौरागढ़ बेरीनाग के चाय वाले ने 1करोड़ की रकम जीती ,वहीं अब उत्तराखंड के चियूनी गांव नैनीताल जिले के युवक ने दो करोड़ जीते है।जिसके बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है। दरअसल भतरौजखान निवासी ललित मोहन नैनवाल ने आईपीएल IPL (Dream11) में दिल्ली कैपिटल और बेंगलुरु के बीच हुए मैच में बेहतरीन टीम बनाई, जिसके बाद वह दो करोड़ रुपए जीते हैं।2करोड़ की जीत के बाद ललित मोहन खुशी से उछल पड़े। पहली बार पहाड़ से किसी ने दो करोड़ की धनराशि जीती है। भतरौजखान के समीप चियुनी गांव निवासी ललित मोहन नैनवाल ने अपनी टीम में दिनेश कार्तिक को अपना कप्तान बनाया था और डेविड वार्नर को उप कप्तान बनाया था। बैंगलोर ने इस मैच में जीत दर्ज की थी, बैंगलोर ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 189 रन बनाए और दिल्ली टीम 7 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना पाई। किस्मत की ही बात है ललित ने सिर्फ एक टीम बनाई और दो करोड़ जीत गये। धनराशि जीतने के बाद 30 फीसदी टैक्स कटकर बाकि रूपये ललित मोहन के खाते में आयेंगे। ड्रीम 11 (Dream11) में ललित की इस जीत पर उनके घर में पूरी तरह खुशी का माहौल है।और पूरे कुमाऊं समेत उत्तराखंड में चर्चे हैं।

Ad Ad