उत्तराखंड: (भूकंप) यहां देर रात डोल उठी धरा…


उत्तराखंड: सूबे में एक बार फिर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। बीते शुक्रवार देर रात चमोली जिले में धरती डोल उठने से लोगों में दहशत फैल गई। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई, जबकि इसका भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकलकर सड़क पर आ गए।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के मुताबिक, यह भूकंप रात करीब 12:55 बजे आया। झटका हल्का था, लेकिन कई इलाकों में इसे साफ तौर पर महसूस किया गया।गौरतलब है कि इससे पहले 8 जुलाई को उत्तरकाशी जिले में भी 3.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था, जिसका केंद्र 5 किलोमीटर गहराई में था। लगातार आ रहे भूकंप के झटकों ने स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
हालांकि, अभी तक इस भूकंप से किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यह क्षेत्र भूकंप संवेदनशील जोन में आता है, इसलिए सतर्कता और जागरूकता बेहद जरूरी है।



