उत्तराखंड : देर रात थराली में बादल फटने के बाद घरों में घुसा मलबा व बड़े बड़े बोल्डर,भारी नुकसान


चमोली जनपद के थराली में बादल फटने के बाद भारी नुकसान, घरों में घुसा मलबा व बड़े बड़े बोल्डर। भारी नुकसान की खबर।
थराली (चमोली)- थराली मे बादल फटा, घरों मे घुसा मलबा, कई वाहन दबे, एसडीएम आवास मे भी घुसा मलबा, लोगों के दबे होने की आशंका। चमोली के थराली क्षेत्र में बादल फटने से तबाही,एक युवती मलबे में दबी,अन्य का सर्चिंग अभियान जारी,मकान ,दुकान,सरकारी ऑफिस,सड़कें ध्वस्त डीएम चमोली मौके के लिए रवाना।
थराली के राड़ी बगड़ क्षेत्र मे देर रात्रि को बादल फटने की घटना के बाद भारी नुकसान की सूचना है। पिंडर नदी के जल स्तर बढ़ने के कारण लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है, बादल फटने की घटना के बाद पूरे क्षेत्र मे अफरा तफरी का माहौल है।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चमोली के थराली क्षेत्र में देर रात बादल फटने की घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे इस सम्बन्ध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं और स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना की है।




