उत्तराखंड: गैरसैंण में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्सवाण हुए चोटिल, धक्का मुक्की में सिर के बल गिरे जमीन पर
गैरसैंण में चल रहे विधानसभा सत्र में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान कपकोट के पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्सवाण चोटिल हो गए हैं। पुलिस से हुई धक्का मुक्की के दौरान वह बैरिकेडिंग से सिर के बल जमीन पर गिर गए। उनके सिर और कमर में चोट बताई जा रही है और जांच के लिए अल्मोड़ा ले जाया गया है।गैरसैंण में विधानसभा का घेराव करने के लिए जाते समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा रोका जा रहा था । पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेडिंग की थी। कार्यकर्ता उसे हटाकर आगे जाने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान पूर्व विधायक असंतुलित होकर जमीन में गिर गए। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
https://fb.watch/jfyXHavR11/?mibextid=1YhcI9R
दर्पण टुडे लाइव से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक फर्श्वान ने बताया कि हादसे में सिर, कमर, हाथ, पैर में चोट लगी है। जांच के लिए अल्मोड़ा जा रहे हैं। जांच के बाद ही चोट की गंभीरता का पता चल पाएगा।