उत्तराखंड:(आस्था) कुमाऊं की काशी बाबा बागनाथ की नगरी बागेश्वर अष्टमी के अवसर पर कुछ यूं दीपों से जगमगा उठी,देखिए शानदार वीडियो

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में कुमाऊं की काशी के नाम से सुमार भगवान शिव की बागनाथ नगरी बागेश्वर में इन दिनों नवरात्र के अवसर पर दुर्गा पूजा और देवी पूजा की धूम है ।इसी क्रम में दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा आज अष्टमी के अवसर पर विगत वर्षों की भांति सायं काल दीप दान कार्यक्रम का आयोजन किया इस कार्यक्रम में सरयू नदी के दोनो तरफ हजारों दियों से पूरा नगर जगमगा उठा दीपों की रोशनी के बीच शानदार आतिशबाजी बेहद आकर्षण का केंद्र रही वहीं आज के दिन दुर्गा पूजा व देवी पूजा के पंडालों की रौनक देखते ही बन रही थी।

बागेश्वर की दुर्गा पूजा जिले की ही नहीं प्रदेश की प्रमुख दुर्गा पूजन में से एक है इसका सर्वप्रथम आयोजन नुमाइश खेत मैदान में सन 1984 से निरंतर हो रहा है जो कि इस साल अपने 38वें साल में चल रही है वहीं देवी पूजा का भी आयोजन सन् 2001से लगातार होते आ रहा है,इस दौरान पंडालों में माहोल पूरी तरह भक्तिमय रहा और भजन कीर्तन की गूंज देखते ही बन रही थी माता के दर्शनों के लिए बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे और मां का आशीर्वाद लिया।

देखिए दुर्गा पूजा का दीपदान का शानदार वीडियो

दीपों से जगमगा उठा बागेश्वर