उत्तराखंड: यहां खाई में गिरी पिकअप यूटिलिटी तीन लोगों की गई जान

Ad
ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे पर डामटा के पास सोमवार सुबह एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तीनों के शव बरामद किए हैं।जानकारी के अनुसार पिकअप यूटिलिटी वाहन संख्या HP-17G-0319 विकासनगर से परचून का सामान लेकर पुरोला- मोरी के लिए जा रहा था।इसी दौरान डामटा क्षेत्र के चामी के पास एक अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे में वाहन सवार तीन लोगों नौशाद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी जीवनगढ थाना विकासनगर देहरादून, प्रवीण जैन पुत्र चमन लाल निवासी जीवनगढ थाना विकासनगर देहरादून व अजय शाह पुत्र बरगी नाथ निवासी चौबेया थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार हाल निवासी जीवनगढ़ थाना विकास नगर देहरादून की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व बड़कोट की एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर तीनों शवों को खाई से बाहर निकाल कर पुलिस के सपुर्द किया।

Ad Ad
Ad