उत्तराखंड टनकपुर से चम्पावत जाने वाले मार्ग में पूरा पहाड़ भरभरा कर गिरा मची अफरा तफरी
उत्तराखंड के पहाड़ों में बरसात के सीजन भर भूस्खलन की घटनाएं आम सी बात हैं जहां बीते दिनों नैनीताल जिले से भूस्खलन की घटना घटित हुई वहीं बागेश्वर कपकोट में भी भूस्खलन से मलबे में दबकर 2 दर्जन जानवरों ने जान गवाई वहीं अब चम्पावत जिले से भूस्खलन की खबर आई है बाड़ी क्षेत्र में बारिस के चलते भूस्खलन जारी है।
आज टनकपुर से चंपावत को जोड़ने वाले मार्ग के बीच अचानक पहाड़ी भरभरा कर गिर गई सड़क के किनारे खड़े लोग अपनी जान बचाकर भागते नजर आये, यह पूरी घटना लोगों के कैमरे में कैद हो गई। सड़क के ऊपर से पहाड़ भारी मलबे व खड़े पेड़ो के साथ भरभरा कर सड़क के ऊपर आ गया । अच्छी बात यह रही कि जान माल का नुकसान नहीं हुआ फिलहाल सड़क ब्लॉक हो गई है स्थानीय प्रशासन की मदद से सड़क को खोलने की कार्यवाही की जा रही है।