उत्तराखंड : यहां चलती गाड़ी में लगी आग, और फिर…
चमोली ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग ज्योर्तिमठ के गढ़वाल स्काउट के पास अचानक हाईवे पर गुजर रहे एक वाहन पर अचानक आग लग गई वाहन में बैठे सभी यात्री डर गए . वहां मौजूद लोगों ने सूज बुझ दिखाते हुए बाल्टियों से पानी भर वाहन कि आग बुझाई . बताया जा रहा है कि वाहन बद्रीनाथ से ऋषिकेश की तरफ जा रहा था. वाहन में 15 यात्री सवार बताए जा रहे हैं सभी यात्री सकुशल हैं।