उत्तराखंडः यहां पहले तो स्मैक तस्करी में मां गई जेल फिर बेटी ने संभाल लिया धंधा, फिर बेटी भी पहुंची गई सलाखों के पीछे
रुड़की: उत्तराखंड में नशे का काला कारोबार बीते कुछ सालों से लगातार फल फूल रहा है और कई बच्चों से लेकर युवा तक इसकी जद में हैं,वहीं स्मैक का कारोबार बड़ी तेजी से फैला है। इसमें केवल पुरूष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी शामिल है। अब एक खबर हरिद्वार के कलियर से है। जहां मां के जेल जाने के बाद बेटी ने मायके आ मां की धंधे को संभाल लिया। लेकिन वह पुलिस के हत्थे चढ़ गईं। पुलिस ने उसके कब्जे से 2.72 ग्राम स्मैक बरामद की है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने कलियर निवासी एक महिला मेहताब को करीब तीन माह पहले स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। आरोंपी महिला इस समय रुड़की जेल में बंद है। उसकी बेटी शबनम का ससुराल पथरी थाना क्षेत्र में है। स्मैक के धंधे में जब मां के जेल गई तो बेटी शबनम मायके में आकर रहने लगी। आरोप है कि मायके में रह कर वह मां का स्मैक का अवैध धंधा चला रही थी। इधर कलियर पुलिस को इसकी सूचना मिली तो जिसके बाद पुलिस ने रहमतपुर रोड पर एक कब्रिस्तान के निकट खड़ी शबनम को पुलिस ने पकड़ लिया। वह स्मैक की खेप बेचने आयी थी। पुलिस ने उसके कब्जे से 2.72 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस पता लगा रही कि वह स्मैक की खेप कहां से लेकर आई थी और किसे बेचने वाली थी।