उत्तराखंडः (शाबास)- प्रदेश में यहां की बेटी बनी वायुसेना में फ्लाइंग अफसर

ख़बर शेयर करें

देवभूमि की होनहार बेटियां आज शिक्षा ,खेल,सिविल सर्विस या हो कला संस्कृति हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। अब पौड़ी गढ़वाल जिले के रणस्वा गांव निवासी सोनाली बिष्ट भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग अफसर बन गई है। बेटी की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है।गौरतलब है कि सोनाली बिष्ट की विगत 21 जनवरी 2023 को वायुसेना में कमीशन प्राप्त कर फ्लाइंग अफसर बनी है। सोनाली की मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल जिले के रणस्वा गांव निवासी है। वर्तमान में सोनाली का परिवार कोटद्वार क्षेत्र के कोटडीढ़ाग के वार्ड नंबर 3 में रहता है। सोनाली के पिता हसवंत सिंह बिष्ट भारतीय सेना से सेवानिवृत्त है। उनके दादा भोपाल सिंह बिष्ट, नाना सूबेदार मोहन सिंह नेगी भी सेना में रहकर मां भारती की सेवा कर चुके हैं। बड़े भाई शुभम बिष्ट भी भारतीय सेना कार्यरत हैं तथा वर्तमान में उनकी तैनाती बतौर कैप्टन अलवर राजस्थान में है। ऐसे मंे अब बेटी का चयन सेना में होने पर घर में खुशी का माहौल है।सोनाली ने शुरूआती शिक्षा कोटडीढांग के ज्ञानोदय विद्यालय से जबकि 12वीं की पढ़ाई डीएवी कॉलेज से की है। इसके बाद सोनाली ने बीटेक किया। फिर उन्होंने एक वर्ष तक विप्रो में जाब की। वर्ष 2020 में उनका चयन फ्लाइंग अफसर के लिए हो गया, जिसके बाद एएफटीसी से दो वर्ष का कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर बीते 21 जनवरी को वह भारतीय वायुसेना सेना में शामिल हो गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(BIG NEWS) G-20 न्यूज: इन वैश्विक मुद्दों पर हुई चर्चा G- 20 रामनगर में
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments