उत्तराखंड: यहां सूबे के पूर्व CM हरीश रावत ने रेलवे अतिक्रमण मामले पर किया उपवास
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे कांग्रेस के शीर्ष नेता हरीश रावत ने हल्द्वानी बनभूलपूरा रेलवे अतिक्रमण मामले को लेकर उपवास किया। हरदा ने रेलवे भूमि के अतिक्रमण के इस चर्चित मामले में कहा कि पुराने समय से रह रहे लोगों का पुनर्वास किया जाना जरूरी है। हरदा ने कहा कि सरकार योजना बनाकर इनका पुनर्वास कर सकती है। कहा कि हल्द्वानी में जो लोग 60 से 70 वर्षों से रह रहे हैं, उन घरों को तोड़ने का आदेश न्यायालय की ओर से हो गया है।अभी ये पूरा मामला सुप्रीमकोर्ट में है।