उत्तराखंड:-कुमाऊं की काशी बागेश्वर में पूस के पहले रविवार से होली का आगाज आप भी देखिए भक्ति आधारित होली की शानदार झलकियां
उत्तराखंड कुमाऊं की काशी भगवान शिव की नगरी बागेश्वर में पूस के पहले रविवार से ही शिव नगरी में होली का आगाज हो गया है हर साल पूस के पहले रविवार से यहां परंपरा अनुसार होली का आरंभ हो जाता है और होलियारों की टोली होली के गायन में जुट जाती है ये होली पूर्णतया भक्ति आधारित होती है जो बसंत तक रहती है बसंत ऋतु के बाद इसमें रंग बड़ने लगता है और शिवरात्रि के बाद तो यहां होली पूरे रंग में रहती है देखिए पूस के इस माह में शिव नगरी बागेश्वर की होली की कुछ शानदार झलकियां।