उत्तराखंड:-कुमाऊं की काशी बागेश्वर में पूस के पहले रविवार से होली का आगाज आप भी देखिए भक्ति आधारित होली की शानदार झलकियां

ख़बर शेयर करें
https://youtu.be/DG-Cwfb_c_8

उत्तराखंड कुमाऊं की काशी भगवान शिव की नगरी बागेश्वर में पूस के पहले रविवार से ही शिव नगरी में होली का आगाज हो गया है हर साल पूस के पहले रविवार से यहां परंपरा अनुसार होली का आरंभ हो जाता है और होलियारों की टोली होली के गायन में जुट जाती है ये होली पूर्णतया भक्ति आधारित होती है जो बसंत तक रहती है बसंत ऋतु के बाद इसमें रंग बड़ने लगता है और शिवरात्रि के बाद तो यहां होली पूरे रंग में रहती है देखिए पूस के इस माह में शिव नगरी बागेश्वर की होली की कुछ शानदार झलकियां।

https://youtu.be/DG-Cwfb_c_8
Ad