उत्तराखंड -गजब की खबर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बैठ गए धरने में आंखिर क्यूं
हल्द्वानी-वैसे आपने अक्सर देखा होगा कि अपनी मांगों को लेकर विपक्ष धरना प्रदर्शन में उतर आता है लेकिन यहां पर कुछ अलग ही माजरा देखने को मिला।
राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत शुक्रवार रात अचानक धरने में बैठ गए। इससे हल्द्वानी से देहरादून तक हड़कंप मच गया। करीब पौन घन्टे बाद मंत्री जी धरने से उठे। इस बीच काफी हंगामा भी हुआ।दरअसल,हल्द्वानी के मानपुर पश्चिम क्षेत्र में शुक्रवार को बिजली का पोल शिफ्ट करने को लेकर स्थानीय लोगों और बिजली विभाग के अफसरों के बीच काफी विवाद हुआ। इस वजह से क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति भी बाधित रही।बताया जाता है क्षेत्र के लोगों ने शाम 5 बजे विरोध तेज करना शुरू कर दिया। इस वजह से बिजली विभाग की टीम वापस लौट आई। 7 बजे क्षेत्र के लोग धरने पर बैठ गए। इस बात की जानकारी मिलने पर रात करीब 10:30 बजे कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत भी धरने पर बैठ गए। इससे अफसर परेशान हो गए। बाद में बिजली विभाग की टीम की ओर से माफी मांगे जाने के बाद मंत्री धरने से उठे।