उत्तराखंडः चीन में दौड़ेगी देवभूमि की गोल्डन गर्ल मानसी, दीजिए बधाई

ख़बर शेयर करें

चमोली न्यूज: पहाड़ की प्रतिभाएं हर क्षेत्र में अपना शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश के साथ साथ देश का भी मान बढ़ा रही हैं । इनमे से एक है धावक मानसी इन्होंने भी अपनी प्रतिभा के बूते हमेशा देवभूमि का ही नहीं देश का नाम रोशन किया है। गोल्डन गर्ल के नाम से विख्यात मानसी नेगी ने एक बार फिर चीन में चल रहे विश्व यूनिवर्सिटी गेम्स में 20 किमी वॉक रेस के लिए उनका चयन हुआ है। मानसी चीन के चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

बता दें कि मूल रूप से चमोली जिले मझोठी गांव की निवासी है। पिछले साल गुवाहाटी में 11 से 15 नवंबर तक आयोजित 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंडर-20 महिला वर्ग की 10 हजार मीटर वॉक रेस में स्वर्ण पदक जीता था। मानसी ने 47.30.94 मिनट में दौड़ पूरी कर रिकॉर्ड बनाया था। कोच अनूप बिष्ट ने बताया कि चीन के चेंगदू में 28 जुलाई से आठ अगस्त तक वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में मानसी का चयन 20 किलोमीटर वॉक रेस के लिए हुआ है। मानसी पांच अगस्त को इसमें देश का प्रतिनिधित्व करेगी।

Ad Ad