उत्तराखंड-(अच्छी खबर) हल्द्वानी के अमित पाण्डेय का चयन सीनियर साइंटिस्ट के पद पर नासा में हुुआ, वह चंद्रमा पर इंसानों को ठहराने वाली न्यू मून प्रोग्राम आर्टेमिस का होंगे हिस्सा

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी- उत्तराखंड में हल्द्वानी के रहने वाले अमित पांडे ने उत्तराखंड के साथ साथ पूरे देश का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर रोशन किया है । हल्द्वानी के गोरापड़ाव निवासी अमित पांडे का चयन वरिष्ठ विज्ञानी के पद पर दुनिया की सबसे बड़ी मानी जानी स्पेस एजेंसी नासा NASA संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ। अमित पांडे का चयन सीनियर साइंटिस्ट के पद पर नासा में हुुआ है। वह चंद्रमा पर इंसानों को ठहराने वाली न्यू मून प्रोग्राम आर्टेमिस का हिस्सा होंगे।अमित पांडे की इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में खुशी की लहर है तो वही अमित ने इस उपलब्धि से उत्तराखंड का भी नाम रोशन हुआ है।बचपन से ही मेधावी रहे अमित पांडे की प्रारंभिक शिक्षा हल्द्वानी के केंद्रीय विद्यालय से हुई है। जबकि 12वीं की परीक्षा रायबरेली के केंद्रीय विद्यालय से की। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से बीटेक करने के बाद वर्ष 2003 में अमेरिका चले गए 2005 में यूनिवर्सिटी आफ एरिजोना से मास्टर डिग्री, 2009 में यूनिवर्सिटी आफ मेरीलैंड से पीएचडी हासिल पूरी की तब से वह अमेरिका की कई प्रसिद्ध कपंनियों में कार्य कर चुके हैं। और वर्तमान में अमित पांडे अमेरिका में रह रहे हैं। बायोग्राफी पढ़ने के शौकिन अमित कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से भी नवाजे जा चुके हैं अब उनका चयन सीनियर साइंटिस्ट के पद पर नासा में हुुआ है।उनके पिता विपिन चंद्र पांडे महात्मा गांधी इंटर कालेज से सेवानिवृत शिक्षक हैं जबकि मां सुशीला पांडे गृहिणी हैं।
अमित अपने यूट्यूब चैनल के जरिये करियर काउंसलिंग भी करता है और हर तरह की मदद को भी तैयार रहते हैं। वह खुद भी युवाओं को आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित करते हैं।

Ad Ad