उत्तराखंड- लंबे समय से टेबलेट वितरण का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर , 126 करोड़ के टेबलेट बटेंगे

ख़बर शेयर करें

देहरादून- राज्यभर के डिग्री कॉलेजों में लंबे समय से टेबलेट वितरण का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है कि अप्रैल महीने में उनका इंतजार खत्म होने जा रहा है। सरकार राज्य 109 डिग्री कॉलेजों के छात्र छात्राओं को 126 करोड़ रुपए के टेबलेट बांटने जा रही है। जिससे उनको ऑनलाइन पढ़ाई करने में आसानी होगी।शासन से जारी 126 करोड रुपए के बजट के अनुरूप अब तक 20 से अधिक डिग्री कॉलेजों के प्राचार्य ट्रेजरी से टेबलेट का बजट कॉलेजों के बैंक खातों में आहरित कर चुके हैं। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ संदीप शर्मा के निर्देश के अनुरूप सभी डिग्री कॉलेजों के प्राचार्य को कहा गया है कि वह टेबलेट का बजट ट्रेजरी से कॉलेज के बैंक खातों में जमा करवा ले। और डिग्री कॉलेजों के बैंक खातों में पैसा हस्तांतरित होने के बाद अप्रैल के प्रथम सप्ताह में छात्र छात्राओं को बिल जमा करने के बाद पैसा मिलना शुरू हो जाएगा।

Ad Ad