उत्तराखंड:- शासन द्वारा आदेश बच्चों को स्कूल भेजने के लिए दबाव बनाया तो होगी कार्रवाई

ख़बर शेयर करें

देहरादून- उत्तराखंड में 1 मार्च से विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की परीक्षा शुरू हो रही है, ऐसे में शिक्षा महकमे के पास यह शिकायत आई है कि कुछ स्कूल कक्षा 1 से 5 तक बच्चों को भी परीक्षा के लिए भौतिक रूप से स्कूल भेजने के लिए दबाव बना रहे हैं। जिसके बाद शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा है कि ऐसे स्कूलों के खिलाफ विभाग कार्रवाई करेगा।गौरतलब है कि शासन की ओर से जारी आदेश में पूर्व में स्पष्ट किया गया है कि बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर अभिभावकों की सहमति लेनी होगी और स्कूल भेजे जाने के लिए अभिभावकों एवं बच्चों को किसी भी प्रकार का दबाव नहीं बनाया जाएगा। तथा स्कूल का संचालन हाइब्रिड मोड पर किया जाएगा भौतिक शिक्षण के साथ-साथ ऑनलाइन शिक्षण की व्यवस्था भी तय होगी, लेकिन विभाग के पास इस दौरान कुछ अभिभावकों की शिकायत आई है कि बच्चों को परीक्षा के लिए स्कूल भेजे जाने के लिए बाध्य किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरंट्स एंड स्टूडेंट राइट्स के अध्यक्ष आरिफ खान के मुताबिक शासनादेश के हिसाब से कोई भी स्कूल किसी छात्र को भौतिक रूप से स्कूल बुलाने के लिए बाध्य नहीं कर सकते । वही शिक्षा महानिदेशक ने भी शासनादेश की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही है।

Ad Ad