उत्तराखंड : यहां बर्फबारी से सड़क खुलवाने के लिए जुटी सरकारी मशीनरी
नैनीताल: मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक रविवार सुबह से उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है। सरोवर नगरी नैनीताल सहित जिले के विभिन्न इलाकों में बर्फबारी हुई है इस वजह से कई जगह सड़कों में भी बड़ी मात्रा में बर्फ होने से आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। नैनीताल बारापत्थर रोड में भी काफी बर्फ गिरी हुई है जिसे हटाने के लिए प्रशासन ने जेसीबी लगाकर काम शुरू कर दिया है। इसके अलावा रामगढ़ मुक्तेश्वर धारी पंगोट धानाचुली सहित पहाड़ पानी वह विभिन्न ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ की चादर बिछी हुई है।