उत्तराखंड:-यहां हो गया दर्दनाक सड़क हादसा, 24 यात्री घायल

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश- यहां चीला चौकी क्षेत्र के भीमगोड़ा बैराज तिराहे के पास टनकपुर से ऋषिकेश आ रही रोडवेज बस का भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें बस अनियंत्रित होकर पलट गई। ऋषिकेश की तरफ से बस आ रही थी सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई। जिसकी जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंची है। बस हादसे में कई घायल हुए हैं। बस में 35 यात्री सवार थे, जिनमें से 24 यात्री बुरी तरह जख्मी हो गए। पुलिस ने गाड़ी का शीशा तोड़कर 24 यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को हरिद्वार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आजकल हाईवे की जगह चंडी घाट से चीला बैराज होते हुए रोडवेज की बसें भेजी जा रही हैं।

Ad