उत्तराखंड : यहां गुलदार ने निवाला बनाया 9 साल की मासूम को

ख़बर शेयर करें

टिहरी– टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित हिंदाव पट्टी के भौंन गांव में दिन दहाड़े गुलदार ने 9 वर्षीय बालिका को निवाला दिया।जिससे गांव में दहशत का माहौल है। घटना के बाद वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।स्थानीय निवासी विक्रम घनाता ने बताया कि गांव के ही स्कूल में चौथी कक्षा पढ़ने वाली पूनम पुत्री रुकम सिंह घणाता दोपहर घर लौटी, घर मे भोजन करने के बाद वह आंगन में आई तो झाड़ियों में छिपे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया तथा उसे झाड़ियों में ले गया, पूनम की माँ सावन के व्रत के लिए मंदिर में जल चढ़ाने गई थी, जब लौटकर आई तो पूनम को घर न पाकर खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कंही पता नही लग पाया।देर शाम उसका अधखाया शव घर के पास करीब 50 मी की दूरी पर मिला।जिसके बाद परिवार में चीख पुकार मच गई।घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम गांव के लिए रवाना हो चुके है, वहीं भिलंगना के रेंज अधिकारी आशीष नौटियाल ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना के बाद विभागीय के साथ वे मौके पर जा रहे हैं, साथ ही उच्चाधिकारियों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है, वहीं उन्होंने कहा कि मौके पर जाकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह और ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता भी मौके पर पहुंचे जहां पर स्थानीय जनता ने विधायक शाह से गुलदार को नरभक्षी घोषित करने की मांग करने की मांग की है, वहीं विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि गुलदार को नरभक्षी घोषित करने के आदेश हो चुके हैं जबकि बहुत जल्द शूटर दल पहुंच जाएगा और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा।

Ad