उत्तराखंड : यहां अधजले शव की हुई पहचान, हत्याकांड को अंजाम देने वाले हत्यारे हुए गिरफ्तार
हरिद्वार के थाना श्यामपुर क्षेत्र में अधजले शव की हुई पहचान, हत्याकांड को अंजाम देने वाले अभियुक्त हुए गिरफ्तार।
हरिद्वार- हरिद्वार के थाना श्यामपुर क्षेत्र में गाजीवाली में हाइवे पर 18 अक्टूबर को एक खाली प्लॉट में अज्ञात महिला का अधजला शव मिलने के ब्लाइंड मामले का पुलिस इस खुलासा करते हुए एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तर किया है।और घटना में प्रतुक्त ट्रक और शव को जलाने में इस्तेमाल डीजल जरीकेन को बरामद का लिया है ,लव ट्राइऐंगल हत्या की वजह बना आरोपी कही ओर शादी करना चाहता था।
मृतिका सीमा खातून थी और सलमान की प्रेमिका थी और काशीपुर की रहने वाली थी, पूछताछ में सलमान ने बताया कि सीमा खातून से मेरे सम्बन्ध थे पर वह कहीं और विवाह करना चाहता था सीमा इस बात के लिये नाराज थी। और लड़ाई झगड़ा कर बार-बार पैसो की मांग कर रही थी, 17 अक्टूबर की सांय भी सीमा ने झगड़ा किया जिसपर उसने और महिला ने मिलकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी। और शव को ट्रक से लाकर श्यामपुर हरिद्वार मे एक खाली प्लाट मे रखकर शव की पहचान छिपाने के उद्देश्य से डीजल डालकर जला दिया था।

