उत्तराखंड-(मौसम) आज इन जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट

ख़बर शेयर करें

देहरादून– उत्तराखंड में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक ही कई जगह लगातार बरसात जारी है पहाड़ से लेकर मैदान तक कई इलाकों में बारिश के चलते आम जनजीवन प्रभावित हुआ है मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 14 अगस्त तक फिलहाल बारिश से कोई राहत के आसार नहीं है।

आज 11 अगस्त को मौसम विभाग द्वारा देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है जबकि नैनीताल, उधम सिंह नगर, चंपावत में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है साथ ही हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इसके साथ ही मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए आज चंपावत नैनीताल और पौड़ी गढ़वाल जिले में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 14 अगस्त तक मानसून की गतिविधियां तेज रहने की संभावना है।

Ad