उत्तराखंड: (मौसम अलर्ट) प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
देहरादून- उत्तराखंड में मौसम विज्ञान विभाग ने चार जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अन्य जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। फिलहाल 2 दिनों बाद मौसम साफ होने की उम्मीद जताई गई है।
दरअसल उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के चलते रविवार को मौसम बदल गया राज्य के कई जिलों में ठंड और ठिठुरन बढ़ गई है मौसम विभाग के वैज्ञानिक के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर में आज सोमवार को भारी बारिश और बर्फबारी बताई गई है। वहीं दूसरी तरफ देहरादून, टिहरी,नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, हरिद्वार जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी है, तथा मैदानी इलाकों में कोहरा छाए रहने की प्रबल संभावना जताई गई है।