उत्तराखंड:(मौसम) प्रदेश में इन सात जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में मानसून सीजन समापन से पहले वर्षा का दौर जारी है । वर्षा सीजन के अंतिम चरण में बारिश के चलते जहां पहाड़ी इलाकों में ठंड ने दस्तक दी है वहीं मैदानी क्षेत्रों में भी सुबह शाम तापमान में कमी देखने को मिल रही है और गर्मी से कुछ हद तक राहत भी मिल रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक फिलहाल प्रदेश में बरसात का सिलसिला जारी रहेगा जिसको लेकर मौसम विभाग ने 22 सितंबर तक यलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज सोमवार 18 सितंबर को प्रदेश भर में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। आज प्रदेश के सात जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान देहरादून समेत नैनीताल, चम्पावत, देहरादून ,बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। जबकि उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा ,हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर समेत अन्य जिलों में भी हल्की बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे इन जिलों में कहीं कहीं एक से दो दौर की तेज बौछारें गरज चमक के साथ देखने को मिल सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक इस सप्ताह प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आसमान में बादल छाए रहेंगे। पर्वतीय जनपदों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा वहीं कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ तीव्र बौछार भी देखने को मिल सकती है।