उत्तराखंड:(हेली सेवा) रंग लाई जिपं सदस्य मर्तोलिया की पहल,सस्ती दरों पर 13 माइग्रेशन गांवों को हेली सेवा,सोमवार व मंगल वार को मिलेगी सेवा

ख़बर शेयर करें

मुनस्यारी:जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया की पहल रंग लाई। उत्तराखंड शासन के उड्डयन विभाग ने पहली बार माइग्रेशन क्षेत्र के 13 गांवों को न्यूनतम किराया पर हेली सेवा पांच मई से उपलब्ध करा दी है। सप्ताह में दो दिन सोमवार तथा मंगलवार को मांग के आधार पर हेली सेवा आम जनता को मिलेगी।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया दो माह से हेली सेवा उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे। प्रशासन की लापरवाही के चलते शासन के आदेश को लागू करने में लंबा समय लग गया।
जिला अधिकारी डा.आशीष चौहान के आदेश के बाद उपजिलाधिकारी बीएस फोनिया ने इसकी सार्वजनिक सूचना जारी की। तहसील कार्यालय में इसका बुकिंग काउंटर खोला गया है। हर सप्ताह सोमवार तथा मंगलवार को हेली सुविधा मल्ला जोहार तथा रालम क्षेत्र के लिए उपलब्ध रहेगी।आपदा की घटना से घायल तथा बीमार लोगों को यह सुविधा प्राथमिकता के आधार पर दी जाएगी।
जिपंस जगत मर्तोलिया ने इसके लिए जिलाधिकारी पिथौरागढ़ तथा उत्तराखंड शासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अगले साल 15 मई से आम जनता के लिए इस सुविधा को लागू करवाया जाएगा। उन्होंने आम जनता से इस हेली सेवा का लाभ उठाने की अपील की।

Ad Ad