उत्तराखंड- यहां एक और महिला को तेंदुए ने बनाया निवाला, अब तक 4 को बना चुका है निवाला

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी-प्रदेश में आय दिन गुलदार के हमले की खबरें आती रहती है ।गुलदार के इन हमलों में कइयों को अपनी जाने भी गवानी पड़ी हैं । पिछले लंबे समय से वन विभाग के फतेहपुर रेंज में बाघ और गुलदार के हमलों से लोग खोफ में थे कि अब एक और खबर सामने आ रही है भदयूनी गांव की बुजुर्ग महिला अपने बहू के साथ जंगल में घास लेने गई थी। बहु जंगल में पेड़ में चढ़कर पत्ते काटकर नीचे फेंक रही थी और महिला पत्ते इकट्ठे कर रही थी, कि इसी बीच घात लगाए गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। पेड़ पर चढ़ी बहू ने तेंदुए की पूंछ देखकर वहां हो हल्ला और शोर मचाना शुरू किया कुछ देर में ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गई।गुलदार के हमले की सूचना वन विभाग के रेंजर और ज्योलीकोट पुलिस को भी दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चलाया गया लगभग डेढ़ सौ मीटर के दायरे में सर्च अभियान चलाकर बुजुर्ग महिला का शव बरामद कर लिया गया। महिला का नाम धनुली देवी उम्र 60 वर्ष है जो कि अपनी बहू लीला के साथ जंगल में घास लेने गई थी। घटना के बाद से जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तो वहीं ग्रामीणों में आक्रोश की लहर है। ग्रामीणों ने तेंदुए को तत्काल मारने की मांग की है।

Ad Ad