उत्तराखंड:यहां अंजान व्यक्तियों ने ग्रामीण महिला के गले‌ व कानों से खींचे आभूषण, गांव में दहशत व गुस्सा

ख़बर शेयर करें

रानीखेत- सल्ट विकासखण्ड के ग्रामसभा पिपना में रविवार दोपहर अंजान व्यक्तियों ने एक महिला के शरीर से गहने लूट लिए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर अल्मोड़ा जनपद के सल्ट विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम सभा पिपना में अंजान व्यक्तियों ने कौशल्या देवी के कान व गले में पहनें गहने लूट लिए। लुटेरे महिला के गले से सोने की मटर माला और कानों से कर्ण आभूषण खींच ले गए। इस दौरान महिला के कान के छिद्र भी खिंचने से फट गए। क्षेत्र में हुई लूट की इस वारदात से दहशत व आक्रोश है ।घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Ad Ad Ad