उत्तराखंड: होटल और क्लब संचालक सावधान! देर रात तक पार्टी कराई तो सीधे होगी कानूनी कार्यवाही

ख़बर शेयर करें

देहरादून: देर रात तक बिना अनुमति पार्टी करना अब भारी पड़ सकता है। दून पुलिस ने साफ शब्दों में कहा है कि होम स्टे, गेस्ट हाउस, क्लब या किसी भी निजी प्रतिष्ठान में अगर बिना अनुमति देर रात्रि तक पार्टी होती है, तो संचालकों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी देहरादून के निर्देश पर, वीकेंड के दौरान चल रही बेकाबू पार्टियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने रात्रि चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। शराब पीकर वाहन चलाने और हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार 07 सितंबर की रात, पुलिस को सूचना मिली कि साईं मंदिर के पास स्थित एक होम स्टे में बिना अनुमति देर रात पार्टी चल रही है।
सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एएनटीएफ देहरादून की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर एक बर्थडे पार्टी चल रही थी, जिसमें कुछ गतिविधियां संदिग्ध लगने पर 11 लोगों को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया। हालांकि प्राथमिक रिपोर्ट में किसी भी व्यक्ति द्वारा मादक पदार्थ के सेवन की पुष्टि नहीं हुई।
इसके बावजूद बिना अनुमति देर रात पार्टी करने के आरोप में सभी 11 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में चालान किया गया है।

Ad Ad Ad Ad