उत्तराखंड-कैसे युवक को प्यार में फंसाया फिर बंधक बनाकर हुवा फिरौती का गंदा खेल
नानकमत्ता- वक्त के लगातार हो रहे परिवर्तन और लगातार तकनीक के विकसित होने के साथ साथ अपराधियों के अपराध करने के तरीकों में भी नित नित बदलाव देखने को मिल रहा है किसी भी अपराध में डिजिटल माध्यम का जमकर प्रयोग देखने को मिलता है चाहे साइबरक्राइम हो या फिर अपने जाल में फंसा कर लोगों को लूटना समय के हिसाब से अपराध के तरीके बदल गए हैं इसी तरह उधम सिंह नगर के नानकमत्ता के नगला क्षेत्र में भी हनी ट्रैप का एक मामला सामने आया है यहां मूल रूप से यूपी बरेली के करणपुर कला फरीदपुर के रहने वाले और हाल निवासी नानकमत्ता युवक को युवती ने अपने प्यार के जाल में बड़े ही शातिराना अंदाज से फंसाया और फिर मिलने के लिए नगला बुलाया।और हुआ ये कि उसे बंधक बनाकर रंगदारी मांगी।
पुलिस के अनुसार हाल निवासी नानकमत्ता पप्पू यादव पुत्र राधेश्याम ने बताया कि उसके मोबाइल पर 5 सितंबर को एक युवती की कॉल आई, इसके बाद दोनों बातें करने लगे धीरे-धीरे युवती ने उसे अपने प्यार के जाल में फंसा लिया और गुरुवार को मिलने के लिए गांव नंगला बुलाया। युवक जब अपने साथी के साथ नंगला पहुंचा तो वहां पहले से घात लगाए बैठे 6 बदमाशों ने बंधक बना लिया और उसे छोड़ने के बदले 50000 की रंगदारी मांगी।यही नहीं बदमाशों ने युवक के साथी को पैसे लाने के लिए घर भेजा और वापस गांव हैरैया जंगल में पैसे लेकर आने को कहा। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी जब युवक के साथ ही ने पुलिस को दी गई तो पुलिस आनन-फानन में जंगल तक पहुंची, जहां पुलिस को देख सभी आरोपी पप्पू यादव को छोड़कर फरार हो गए पुलिस ने इस पूरे मामले में 237 /21 धारा 323 383 504 506 आईपीसी के तहत 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।